कोडरमा डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत ढाब रोड स्थित ओम होमियो हॉल नामक अवैध रूप से संचालित एक क्लीनिक में एक झोलाछाप चिकित्सक द्वारा गलत इलाज किए जाने से 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई है। म
कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत ढाब रोड स्थित ओम होमियो हॉल नामक अवैध रूप से संचालित एक क्लीनिक में एक झोलाछाप चिकित्सक द्वारा गलत इलाज किए जाने से 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान डोमचांच थाना क्षेत्र के बेहराडीह गांव निवासी छोटेलाल मेहता (45) पिता बंधन मेहता के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार छोटेलाल मेहता रविवार को रात के करीब 8 बजे डोमचांच बाजार से अपने घर बेहराडीह लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में उनकी मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे उनके शरीर पर हल्की चोटें आईं। इसके पश्चात जब वे घर पहुंचे तो परिजनों ने उन्हें मलहम पट्टी व दवा लेने की सलाह दी। इसके बाद वे बेटे व भतीजे के ढाब रोड के महावीर पिंडा के सामने स्थित एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा अवैध रूप से संचालित क्लीनिक पहुंच गए। जहां डॉ. के डी प्रसाद नामक झोलाछाप चिकित्सक ने घायल व्यक्ति को एक के बाद एक, चार इंजेक्शन लगा दिए। जिसके बाद क्षण भर में ही घायल छोटेलाल ने वहीं पर दम तोड़ दिया। जब तक परिजन कुछ समझ पाते झोलाछाप डॉक्टर मौका पाकर वहां से फरार हो गया। जिसके पश्चात मृत व्यक्ति का शव उनका बेटे व भतीजे के द्वारा उनके निवास स्थान पर लाया गया। इधर घटना की सूचना पाकर डोमचांच पुलिस सोमवार की सुबह उक्त झोलाछाप चिकित्सक के क्लीनिक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर अपने साथ थाने ले गई। इधर सीएचसी प्रभारी डॉ. आर पी शर्मा ने बताया कि उक्त चिकित्सक द्वारा किसी भी प्रकार का रेजिस्ट्रेशन स्वास्थ्य विभाग द्वारा नहीं लिया गया है। वे इस बाबत सिविल सर्जन से बात कर कार्रवाई की दिशा में आगे बढ़ेंगे। अब सवाल यह उठता है कि इतने भीड़भाड़ वाले इलाके में भी इस प्रकार से एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दिए बिना या बगैर रेजिस्ट्रेशन लिए खुलेआम क्लीनिक का वर्षों से संचालन कैसे किया जा रहा था।


Advertisement
Trending News













Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd