दो नाबालिक बच्चों के साथ एक अंधेरा बलात्कार करने मामला प्रकाश में आया
कोडरमा (झारखंड)कोडरमा जिले में मानवता को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है। जहां 5 व 6 वर्षीय दो नाबालिग बच्चों के साथ एक अधेड़ द्वारा बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर नाबालिग के पिता ने तिलैया थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। इधर नाबालिग की माँ ने बताया है कि सोमवार की शाम वे अपनी बच्चियों को नरेश यादव उर्फ बाबू यादव के यहां दूध लाने के लिए भेजी थी। थोड़ी देर बाद ही वे दोनों घर लौट गईं और अपने कमरे में जाकर चुपचाप बैठ गईं। थोड़ी देर के बाद मैंने उन दोनों को फिर से दूध ले आने के लिए कहा। इधर इसी बीच मेरे पति ने बच्ची को किसी काम के लिए दुकान भेजने को कहा। उस वक्त मैं मंदिर जा रही थी। जब मैंने अपनी बच्ची को आवाज लगाई। तो बाबू यादव के घर से बचाव बचाव की दबी दबी सी आवाज आई। मुझे शक हुआ और मैं अंदर गई तो देखा कि बाबु यादव मेरी बच्ची का जबरदस्ती मुंह दबाए हुए है और मेरी देवरानी की बेटी पूरी नग्न अवस्था में थी। जिसके पश्चात मैंने शोर मचाया और आसपास के लोगों को इकठ्ठा किया। इधर जब बच्ची बाहर आई तो उसने बताया कि बाबु यादव द्वारा बाजबरन उनके साथ बलात्कार जैसी कुकृत्य घटना को अंजाम दिया है। जब मेरे घरवालों ने नरेश यादव उर्फ बाबू यादव से इस संबंध में बात करनी चाही तो उसने हमें धमकी दी और कहा कि अगर यह बात किसी को भी बताया तो अंजाम बहुत बुरा होगा।
पुलिस के पहुंचने से पहले ही अधेड़ ने खाई जहर
इधरे मामले के पश्चात बाबू यादव को ज्यों ही पता चला कि उसे गिरफ्तार करने पुलिस उसके घर आ रही है, उसने जानवरों को दिए जाने वाले कीटनाशक दवा खा ली। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। जिसके पश्चात पुलिस द्वारा उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। इधर बाबू यादव के पुत्र ने बताया कि उसके पिता पर झूठा आरोप लगाया गया है। उसने बताया कि इस प्रकार के आरोप लगने से उसके पिता शर्मिंदगी महसूस करने लगे और लाचार होकर बदनामी से बचने के लिए जहर खा लिया है।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd