राजुला शहर में भव्य बाइक और कार रैली का आयोजन किया गया।
स्थान राजुला अमरेली गुजरात
राजुला शहर में भव्य बाइक और कार रैली का आयोजन किया गया।
राजुला कस्बे में रामनवमी के अवसर पर जहां विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, वहीं आज विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा भव्य बाइक एवं कार रैली का आयोजन किया गया। रैली राजुला शहर में बाईपास गेट के पास कोटेश्वर मंदिर से शुरू हुई। राजुला नगर की सड़कें जय-जय श्री राम वंदे मातरम भारत माताकी जय जैसे नारों से गूंज उठीं। राजुला कस्बे में आज मुख्य मीनार पर ध्वजारोहण किया गया तथा उसके बाद विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा हनुमान चालीसा का भी आयोजन किया गया।
इस भव्य रैली में भारतीय जनता पार्टी के नेतागण
इस रैली में जहां रावूभाई खुमान वनराजभाई वरु और अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष अजयभाई वाला सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे, वहीं राजुला पुलिस ने इस रैली के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। आज रामनवमी होने के कारण राजुला शहर पूरी तरह से स्वेच्छा से बंद रहा, इसकी अपील राजुला विश्व हिंदू परिषद के गुजरात अध्यक्ष युवराजभाई चंदू ने की थी.
रिपोर्टर योगेश कानाबर राजुला अमरेली


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd