मुहर्रम पर्व को लेकर थाना परिसर में सीओ कुमारी रूपम शर्मा और थानाध्यक्ष हरे राम कुमार के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक ।
ब्रेकिंग न्यूज
गोपालगंज=आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर थावे थाना परिसर में सीओ कुमारी रूपम शर्मा व थानाध्यक्ष हरे राम कुमार के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। जिसमे उपस्थित लोगों से आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाने की अपील किया गया। सीओ ने बताया की इस दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी की तैनाती की जाएंगी।थानाध्यक्ष ने बताया की मुहर्रम पर्व में निकलने वाली ताजिया जुलूस को लेकर लाइसेंस लेना अनिवार्य है,तथा जुलुस के दौरान डीजे,फरसा,तलवार चाकू,गुप्ती सहित अन्य घातक हथियार लेकर जुलुस में शामिल नही होना है। जुलुस में घातक हथियार के साथ पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएंगी।मौके पर प्रमूख पति विनय प्रताप सिंह,ओम प्रकाश राय, मुखिया मनीष गुप्ता,पैक्स अध्यक्ष बिरेंद्र यादव,सरपंच अमन शर्मा,अजीमुल हक, सोहराब आलम, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Advertisement
Trending News









Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd