चैत्र नवरात्रि को लेकर थावे दुर्गा मंदिर परिसर में बीडीओ की अध्यक्षता में बैठक की गई
चैत्र नवरात्रि को लेकरबैठक के दौरान चैत्र नवरात्र में पूजा अर्चना करने आ रहे श्रद्धा मंदिर परिसर में पूर्ण रूप से बाइक और चार पहिया बीडीओ अजय प्रकाश आरकेआई वाहनों पर रोक लगा दी गई है।इसके साथ भीड़ भाड़ को देखते हुए,नवरात्र के समय मंदिर परिसर में किसी भी पुजारी को टेबल नही लगाने का निर्देश दिया गया है।प्रशासन और न्यास समिति सदस्य को पुजारियों को सहयोग करने की बात कही गई। बीडीओ ने बताया की इस बार थावे दुर्गा मंदिर में मां की दर्शन व आरती लाइव कराई जाएगी।एवम मंदिर परिसर में पूजा करने वाले श्रद्धालुओ को मोबाइल अंदर ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। तथा मंदिर के अंदर फ़ोटो एवम सेल्फी लेना पर भी रोक लगाया गया है।फ़ोटो और सेल्फी लेते पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएंगी।जिसके लिए मंदिर में दो बड़े टीवी स्कैन लगाया जा रहा है।तथा मंदिर की साफ सफाई के लिए नगर परिषद के कर्मियो को लगाया जाएंगा।सीओ रूपम शर्मा ने बताया की सुरक्षा को लेकर मंदिर को सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएंगी।श्रद्धालुओ की भीड़ को देखते हुए इस बार निकास द्वार और प्रवेश द्वार पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी जाएंगी।बैठक में बीडीओ अजय प्रकाश राय सीओ रूपम शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd