सुपौल: प्रतापगंज थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव से गुजरने वाली एनएच 27 पर ट्रक की चपेट में आने से ढाई वर्षीय बालक की मौत
सुपौल के प्रतापगंज थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव से गुजरने वाली एन एच 27 पर सोमवार की शाम ट्रक की चपेट में आने से एक ढा़ई साल के लडके की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि साथ चल रही मृतक की मां गंभीर रूप से जख्मी हो गई। ट्रक ठोकर मार फरार हो गया। गंभीर रूप से जख्मी मां पूनम देवी का इलाज रेफरल अस्पताल सीमराही में चल रहा है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एक घंटा एन एच जाम कर ट्रक पकडने की मांग पर अडे थे। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गढ़िया निवासी घनश्याम यादव की पत्नी पूनम देवी अपने ढ़ाई वर्ष का लड़का बाबूल कुमार को लेकर एन एच सड़क पार कर रही थी। इसी बीच सीमराही से फारबिसगंज की ओर जा रही ट्रक ने मां बेटे को ठोकर मार फरार हो गया। ठोकर लगते हीं मां पूनम देवी गंभीर रूप से जख्मी हो सड़क पर गिर गई। जबकि मां की अंगुली पकड़ चल रहा बाबलू ट्रक के नीचे आ जाने से उसकी मौत घटनास्थल पर हीं हो गई। घटना की जानकारी आग की तरह फैलते हीं आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने थाना को दी। सूचना पाते हीं थानाध्यक्ष प्रमोद झा दलबल के साथ घटनास्थल पहूंचे। उन्होंने मृतक बच्चे की लाश को अपने कब्जे में कर जख्मी मां को इलाज के लिए सीमराही रेफरल भेजवाया। इधर आक्रोशित लोगों को थानाध्यक्ष ने न्याय का भरोसा दिलाकर एक घंटे से बाधित यातायात को जाम से मुक्त करवाया।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd