समधी के घर आये व्यक्ति की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार कर की हत्या
वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र लावापुर नारायण पंचायत के मुसापुर गांव में समधी के घर आये व्यक्ति की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी।घटना के बाद मौके पर पंहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पहली नजर में घटना का कारण रुपए के लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है।घटना को लेकर बताया गया कि मूसापुर गांव में मुजफ्फरपुर जिला के कुढ़नी थाना क्षेत्र के राजला गांव निवासी सुरेंद्र झा की गोली मारकर हत्या उनके समाधि के दरवाजे पर कर दी गई।बताया गया की बाइक सवार अपराधियों ने सुरेंद्र झा के सर एवं सीने पर गोली मारी।जिससे मौके पर ही गिर गए और उनकी मौत हो गई।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दो गोली का खोखा बरामद किया है।घटना की सूचना पर महनार एसडीपीओ प्रवीण कुमार ,थाना अध्यक्ष वेदानंद सिंह, एवं पुलिस पदाधिकारी गुड़िया कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।पुलिस ने घटना को लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd