रक्षाबंधन पर ग्रीन मैन का अनोखा संदेश, कालिदास बैनर्जी ने चलाया वृक्ष बंधन अभियान।
कटिहार में रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर अनोखी तस्वीर देखने को मिली। जब बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध रही थीं, तब "ग्रीन मैन" के नाम से प्रसिद्ध कालिदास बनर्जी ने पर्यावरण संरक्षण की मिसाल कायम करते हुए पेड़ों को राखी बांधने की अनूठी परंपरा शुरू की।
रौतारा गांव के निवासी कालिदास बनर्जी ने "वृक्ष बंधन" नामक एक अभियान शुरू किया और स्कूली बच्चों को अपने विशाल बगीचे में आमंत्रित किया तथा उन्हें पेड़-पौधों को राखी बांधकर हरियाली की रक्षा करने का संकल्प दिलाया।
इस अभियान में कटिहार के एक निजी स्कूल की दर्जनों छात्राओं ने भाग लिया। बच्चों ने न केवल पेड़ों को राखी बांधी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया। बच्चों का कहना है कि जिस तरह हम अपने भाई की रक्षा की कामना करते हैं, उसी तरह प्रकृति की भी रक्षा जरूरी है। वृक्ष असल जिंदगी में हमारे रक्षक हैं जो हमें ऑक्सीजन, छांव और जीवन देते हैं। कालिदास बनर्जी का मानना है कि ग्लोबल वार्मिंग और बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए पेड़-पौधों की रक्षा समय की सबसे बड़ी जरूरत बन चुकी है। "वृक्ष बंधन" अभियान के जरिए वे लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि पर्यावरण सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है। हरियाली के इस हीरो की पहल को लेकर गांव ही नहीं, पूरे जिले में सराहना हो रही है। छात्र-छात्राएं भी इस मुहिम से जुड़कर खुद को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। अब यह अभियान सिर्फ रौतारा तक सीमित नहीं, बल्कि पूरे कटिहार में हरियाली की एक नई लहर बन चुकी है। भारत one हिंदी कटिहार


Advertisement
Trending News




Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd