आपसी विवाद में चली गोली, एक महिला घायल।
जहानाबाद आपसी विवाद में गोलीबारी एक महिला को लगी गोली
इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर
जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र से बड़ी आपराधिक घटना सामने आई है। आपसी विवाद में हुई गोलीबारी में एक महिला को गोली लगी है।यह घटना काको थाना क्षेत्र के पहल बीघा गांव का है।गृह स्वामी रोहित कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात्रि हम लोग अपने घर में सोए हुए थे तभी 20-25 की संख्या में हथियारबंद अपराधी घर पर आकर हमला कर दिया। और घर में घुस कर लूटपाट करने लगे। लगभग 10 लाख का जेवरात भी लूट लिया।इसी में हम लोग विरोध करने लगे तभी उन लोगों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग कर दिया जिसमें मेरी बहन स्नेह लता की बांह गोली लग गई और गंभीर रूप से घायल हो गयी। इस घटना में तीन लोगों को हल्की चोट लगी है । गोली लगने के बाद अनन फानन इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टर द्वारा गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया है। घर पर लगे हुए कई वाहन को भी अपराधियों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। और अंधाधुंध फायरिंग किया।डाक्टर एके नंदा ने बताया कि एक महिला के हाथ में गोली लगी है महिला की स्थिति ठीक है देखने से पता चल रहा है कि एक गोली महिला के बाह लगी हुई है। बेहतर इलाज के लिए इसे पीएमसीएच रेफर किया गया है।बताया जाता है कि गांव के ही कुछ लोगों से आपसी विवाद चल रहा था इसी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। काको के थाना अध्यक्ष ने बताया कि पूर्व से गोतिया से जमीनी विवाद चल रहा था इसी में इस घटना को अंजाम दिया गया है लूटपाट की घटना गलत है पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है घटना को अंजाम देने वाले को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd