राम जानकी मंदिर स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में आचार्य श्वेता पांडेय ने शतचंडी महायज्ञ का कथा प्रवचन किया
धतिवना शतचंडी महायज्ञ में श्रद्धालुओ ने महिषासुर और रक्तबीज का वध की कथा सुनी
फ़ोटो कैप्शन शतचंडी महायज्ञ के दौरान बुधवार की देर शाम कथा प्रवचन करती आचार्य शेवता पाण्डेय
थावे।स्थानीय प्रखंड के धातीवना राम जानकी मंदिर परिसर में स्थित दुर्गा मंदिर में चल रहे शतचंडी महायज्ञ के छठे दिन कथा प्रवचन कर्ता सुश्री साध्वी स्वेता पाण्डेय ने देवी भागवत महापुराण से महिषासुर और रक्तबीज की वध की कथा बुधवार की देर शाम में सुनाते हुए कहा की देवी भगवती ने चुंडा,मुंडा,शुंभ निशुंभ,कैसे वध किया।एक बार की बात है,की इन राक्षसों ने धरती पर अधर्म कायम करने के लिए अत्याचार करना शुरू किया। सारे देवताओं का बेज संकल्पित होकर एक दिव्य रूप लिया, सारे देवो ने अपने अस्त्र दिए।ब्रह्मा ने कमाडन, विष्णु ने चक्र और शिव के द्धारा त्रिशूल,सभी देवो के साथ यमराज ने भी काल दंड दिया। जिससे देवी ने सारे असुरो का वध किया।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd