एसटीआर के सामने दो भालू का दिखा अद्भुत नज़ारा ।
एसटीआर से सामने आया अद्भुत नजारा, दो भालू जंगल सफारी के रास्ते पर कुश्ती करते आए नजर, पर्यटकों ने कमरे में कैद किया नजारा।
एंकर नर्मदापुरम, यह खूबसूरत नजारा है नर्मदापुरम जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मढ़ई क्षेत्र का, जहां जंगल सफारी ट्रैक पर 2 वयस्क भालू एक दूसरे से कुश्ती खेलते नजर आए। यह भालू करीब 5 मिनट तक रस्ते पर मस्ती करते दिखाई दिए। आप वीडियो में यह साफ देख सकते है कि दोनो भालू बीच सड़क पर कैसे अपनी मस्ती में मगन हुए है। यह देखकर ऐसा लग रहा मानो दो पहलवान कुश्ती लड़ रहे। यह खूबसूरत नजारा दिल्ली से आए पर्यटक ने अपने मोबाइल में कैद किया, जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि एसटीआर में आए दिन इस प्रकार के वीडियो पर्यटकों के पास से सोशल मीडिया पर वायरल किये जाते है, लेकिन भालु का यह खूबसूरत नजारा लंबे समय के बाद देखा गया है। इस वीडियो को देख पर्यटक काफी खुश नजर आ रहे है।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd