गुजरात: निजी कंपनी का विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत।
इस वक्त की बड़ी खबर गुजरात से आ रही है जहां अमरेली गिरिया रोड पर एक निजी कंपनी का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो कर गिर पड़ा। बताया गया कि यह विमान अमरेली स्थित एक निजी कंपनी के पायलट प्रशिक्षण केंद्र का विमान था। जो उड़ान के बाद तेज विस्फोट के साथ दुर्घटनाग्रस्त होकर शास्त्रीनगर एयरपोर्ट की दीवार के पास गिर गया।
विमान जिस जगह गिरा उस स्थल पर एक पेड़ में दो गाये और दो बछड़े बंधी हुई थी. विमान में लगी आग के कारन पशुओं की जलकर मौत हो गई। वीडियो में साफ देख सकते है की विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान में आग लग गई। वही आग की लपटों के कारन पायलट की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए अपने घरों से मोटर के पाइप के सहारे आग बुझाने की कोशिस की इसी दौरान अग्निशमन विभाग की भी टीम और पुलिस सहित विभिन्न कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे गए।
बतादे तो यह विमान विजन कंपनी का बताया जा रहा है। वही मौके पर जिला कलेक्टर सहित पुलिस का काफिला भी पहुंच कर आगे की करवाई में जुट गई है।
पब्लिक व्यू गुजरात अमरेली से योगेश कानाबर की रिपोर्ट


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd