बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सांसद पप्पू यादव का पुतला दहन कर जताया विरोध।
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के तत्वावधान में पूर्णियाँ के सांसद पप्पू यादव का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
बतादे बीते कुछ दिन पहले पूर्णियाँ के सांसद माननीय पप्पू यादव का बयान आया था बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद आतंकी संगठन है इनको बैंड किया जाए। इस हिन्दू विरोधी संगठन विरोधी बयान के विरोध में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद पूर्णियाँ के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में कसबा प्रखंड के सामने दर्जनों की संख्या में एकत्रित होकर पप्पू यादव का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष मनोज कुमार मोनू ने कहा कि आप पूर्णियाँ के सांसद हैं पूर्णियाँ के विकास के बारे में सोंचिये इस तरह का अर्नगल बयान देना बंद करें अन्यथा आगे और भी विरोध प्रदर्शन पूरे देश मे किया जायेगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अहिप महामंत्री अंजय मण्डल,जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार साह,गोवर्धन कुमार,रंजीत कुमार,चंदू साह,प्रांत महामंत्री अजय गर्ग इत्यादि सम्मलित हुए।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd