बिन पंडित और पुरोहित के दुल्हा दुल्हन ने रचाई शादी, बना चर्चा का विषय।
पंडित, पुरोहित न नाई और बज गई वधू की शहनाई।
नवादा जिला के हिसुआ प्रखंड क्षेत्र के कहरिया गांव में मुसहर भुईयां, शिक्षा सेवक महासंघ के प्रदेश सचिव सह पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी जागृति मंच सलाहकार समिति के जिला अध्यक्ष मुकेश मांझी की द्वितीय पुत्री मनिका की शादी ग्राम कहरिया में 11 मार्च को गया जिला के फतेहपुर, प्रखंड अंतर्गत छोटकी सलैया गांव के भागीरथ मांझी के प्रथम पुत्र संगम के साथ शादी समारोह का आयोजन मुकेश मांझी के अध्यक्षता में अर्जक पद्धति से मनिका और संगम की शादी सम्पन हुई ।
जबकि मंच संचालन सकलदेव मांझी शिक्षा सेवक ने किया। शादी समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल अर्जक संघ के पूर्व सांस्कृतिक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बुनियादी विद्यालय बगोदर के पूर्व प्रधानाध्यापक उपेन्द्र पथिक ने कहा कि आज ग्राम कहरिया में मुकेश मांझी अर्जक पद्धति से अपनी पुत्री मनीका की शादी कर समाज में सामाजिक बदलाव लाने का काम किया है। अर्जक विधि से शादी करने में न कोई मंत्रोच्चार किया जाता है और न हीं कोई मंत्र पढ़ा जाता है। इसमें काफी कम खर्च में शादी सम्पन्न हो जाती है। शादी समारोह को संबोधित करते हुए सकलदेव मांझी शिक्षा सेवक ने कहा कि इस तरह की शादी में समाज में एक नया बदलाव है इस तरह की शादी मे न पंडित, न पुरोहित न हीं नाई की जरूरत है काफी कम खर्च में बिना पूजा पाठ और बिना कोई मंत्र पढ़े शादी हो जाती है। शादी समारोह के अवसर पर मुकेश मांझी ने कहा कि अर्जक पद्धति से शादी आज कोई नहीं बात नहीं है। नवादा जिला समेत बिहार के कई अन्य जिलों में भी शादी समारोह में शामिल हुआ हुं। और मुझे अच्छा लगा तो आज मैं अपनी पुत्री की शादी अर्जक पद्धति से कराकर समाज में एक नई दिशा निर्देश देने का काम किया हुं
शादी समारोह में जिले के रोह प्रखंड पूर्वी भाग के जिला परिषद सदस्या बिनिता कुमारी, समाजसेवी बैजनाथ प्रसाद कुशवाहा,कहुआरा पंचायत के विकास मित्र ज्योति कुमारी मंजू कुमारी समाजिक कार्यकर्ता, बंगाली मांझी, वार्ड सदस्य,रंजन कुमार मांझी, बिहार सेवा संस्थान के प्रभारी डॉ0 सौरभ सुमन , उमेश कुशवाहा,रामफल आजाद,मो0 कलाम उद्वीन शिक्षा सेवक, रामकृपाल चौधरी, संतोष मांझी ,मनोहर मांझी शिक्षा सेवक, श्रीकान्त प्रसाद ,विजेन्द्र प्रसाद, एवं शिक्षक देवनाथ मांझी के आलावे कई अन्य जनप्रतिनिधि और समाजसेवी शादी समारोह में शामिल थे।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd