गृहमंत्री अमित शाह के आवागम को लेकर गावों में भाजपा कार्यकर्ताओ ने बाटा निमंत्रण कार्ड ।
जिले में भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह की 30 मार्च को आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओ ने लोगों के बीच निमंत्रण कार्ड बाटने में जुटी है।भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेश तिवारी व अजय सिंह के नेतृत्व में प्रखंड के सभी पंचायतों में भाकपा कार्यकर्ताओ ने शुक्रवार को लोगो के बीच निमंत्रण कार्ड बांटा।तथा लोगों से अधिक से अधिक संख्या में देश के गृह मंत्री की सभा में शामिल होने की अपील भी किया।इस दौरान प्रखंड के पंचायत वृन्दावन, लछवार, फुलुगनी,रामचंद्र पुर,विदेशी टोला,धतिवना, एकडेरवा,इंद्ररवा और बरारी जगदीश सहित अन्य पंचायतों के बीच निमंत्रण कार्ड दियासिंह,रामाजी सिंह,रमपत महतो,रामदयाल महतो, मनोज सिंह,ज्ञानती देवी , शिबू कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd