मवेशी व्यापारी को विरोध करना पड़ा महंगा, अपराधियों ने मारी गोली, 50 हजार की लूट की घटना को दिया अंजाम।
पूर्णिया के जानकीनगर थाना क्षेत्र के जयरामपुर के पास बेखौफ बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर मवेशी व्यापारी बहादुर यादव को गोली मार दी। गोली व्यापारी के कमर में लगी है जिस कारन व्यापारी की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने व्यापारी से 55 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।
बतादे तो मवेशी व्यापारी की पहचान बनमनखी थाना क्षेत्र के हनुमाननगर निवासी बहादुर यादव के रूप में हुई है। जो घर से सिंहेश्वरहाट मवेशी खरीदने के लिए निकले थे। इसी दौरान जय रामपुर गांव के पास बाइक पर सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने उनकी पिकअप वैन को ओवरटेक कर रोक लिया और घटना को अंजाम दिया।
गोली की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच व्यापारी के साथियों की मदद से उसे गंभीर हालत में पूर्णिया जीएमसीएच अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
वही घटना के समय व्यापारी के साथ पिकअप वैन में चालक और एक अन्य साथी भी मौजूद थे।
बदमाशों ने सभी लोगों की तलाशी ली, लेकिन किसी के पास से कुछ बरामद नहीं हुआ। जिसके बाद बदमाशों ने व्यापारी से 55 हजार रुपये लूट लिए और हथियार लहराते हुए फरार हो गए। वही घटना की सुचना मिलते ही पूर्णिया सांसद पप्पू यादव घायलों से मिलने पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने मरीज का हाल-चाल जाना, और पुलिस प्रशासन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। जानकीनगर थाना पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान के लिए छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस ने घायल व्यापारी और उसके साथियों का बयान दर्ज कर लिया है।जिसके आधार पर लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी गई है।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd