पिपरिया शहर में चॉकलेट चोरों का आतंक साहू बकरी में दिया चोरी को अंजाम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर
पिपरिया _ शहर में साहू मिष्ठान भंडार पर आज रविवार को दोपहर 3: 30 बजे तीन लोगों ने मिलकर चाकलेट चोरी कर चंपत हो गए, चोरी की यह वारदात के समय दुकान मालिक रोहित साहू अपने कार्य में व्यस्त था तीन शातिर चोर ग्राहक बनकर दुकान में दाखिल हुए कुछ समय तक वह सामान देखने का बहाना करते रहे, लेकिन ना कुछ खरीदा और नाही कोई सवाल किया बस मौके का फायदा उठाते हुए हाथ की सफाई कर दी ।
दुकानदार को संदेह तब हुआ जब तीनों बिना कोई खरीदारी किए तेजी से बाहर निकल गए शक होने पर जब दुकान मालिक ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो उसमें तीनों युवक चोरी करते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं चोरी का यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका है, दुकान मालिक ने तत्काल इस मामले की शिकायत मंगलवारा थाने में दर्ज कराई है पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है ।
शहर में इस तरह दिनदहाड़े हुई यह चोरी अब चर्चा का विषय बन चुकी है, लोग कह रहे हैं अब चोरों को भी चॉकलेट की लत लग गई है ।
पुलिस प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इन चॉकलेट चोरों को पकड़कर कानून के कठघरे में लाया जाएगा ।


Advertisement
Trending News










Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd