भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा को लेकर सुपौल के कुनौली में भारत-नेपाल अधिकारियों की संयुक्त बैठक, सख्त निगरानी का लिया संकल्प
सुपौल जिले के कुनौली थाना परिसर में शुक्रवार की शाम एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था को और अधिक मजबूत करना था। बैठक की अध्यक्षता सुपौल एसडीएम संजय कुमार सिंह ने की, जिसमें भारत और नेपाल दोनों देशों के प्रशासनिक व सुरक्षा अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम संजय कुमार सिंह ने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए नेपाल सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। भारत-नेपाल सीमा से होकर आने-जाने वाले प्रत्येक नागरिक और वाहनों की गहन जांच की जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि सीमा पर हर समय कड़ी निगरानी रखी जा रही है और स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।
निर्मली एसडीपीओ राजू रंजन कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर राणा रणविजय सिंह और सीओ विजय प्रताप सिंह ने भी बैठक में अपने विचार रखे और सीमा सुरक्षा में आम नागरिकों की भूमिका को अहम बताया। बैठक में यह संकल्प लिया गया कि सीमा और आसपास के इलाकों में कोई भी संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर तत्काल पुलिस और प्रशासन को सूचित किया जाएगा।
बैठक में भारत की ओर निर्मली के प्रखंड प्रमुख रामप्रवेश कुमार यादव, उप प्रमुख हरेराम मेहता उर्फ पिंटू मेहता, कुनौली थानाध्यक्ष राजू कुमार, डगमारा थानाध्यक्ष रामानुज सिंह, एसएसबी इंस्पेक्टर अविनाश कुमार, सरपंच अमर झा, धर्मेंद्र कुमार, मुखिया गंगा प्रसाद साह अन्य उपस्थित थे। नेपाल की ओर से प्रहरी चौकी तिलाठी के सहायक निरीक्षक अरुण कुमार मंडल, अंगद खड़का, एपीएफ इंस्पेक्टर त्रिभुवन यादव और प्रहरी चौकी रामपुर नेपाल के सहायक निरीक्षक उपस्थित रहे।


Advertisement
Trending News















Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd