सुपौल के राघोपुर में कुशवाहा स्वाभिमान रैली में उमड़ी भीड़, तेजस्वी यादव ने की जनसभा को संबोधित।
सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत सिमराही स्थित लखीचंद साहू उच्च विद्यालय खेल मैदान के प्रांगण में आयोजित कुशवाहा स्वाभिमान रैली में बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।श्री यादव अपने संबोधन
में कहा कि अभी बरसात का समय है अब लोग आकर जुमलों की बरसात करेगी। उन्होंने कहा कि एनडीए के लोग हमें परिवारवाद कहता है लेकिन वर्तमान सरकार में 50 प्रतिशत मंत्री परिवारवाद से है।उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार नकलची सरकार है, यह बूढ़े हो गए है उनके पास कोई विजन नहीं है। हम जो बोलते है उसे वह लागू करने का काम करते है।बारिश के दौरान रैली में हजारों की संख्या में जिले भर से लोगों ने भाग लिया जिस कारण पूरा मैदान लोगों से खचाखच भरा हुआ था।


Advertisement
Trending News











Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd