CSR पोर्टल का किया गया उदघाटन, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताए इससे होने वाले फायदे।
पटना , पटना के मुख्य सचिवालय स्थित सभा कक्ष में बिहार के उपमुख्यमंत्री (वित्त मंत्री) श्री सम्राट चौधरी द्वारा “बिहार राज्य कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पोर्टल (CSR Portal)” का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से राज्य में CSR निवेश की पारदर्शिता, जवाबदेही और प्रभावशीलता को बढ़ाया जाएगा। राज्य सरकार का लक्ष्य यह है कि CSR के तहत ₹5,000 करोड़ तक की राशि बिहार में आए, जिसका उपयोग समाज, पर्यटन, पर्यावरण सहित विभिन्न उपयोगी गतिविधियों में किया जाएगा ।
कार्यक्रम में विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत ने बताया कि पहले राज्य में CSR राशि के वास्तविक आंकड़ों की जानकारी नहीं मिल पाती थी, लेकिन अब यह पोर्टल रीयल-टाइम मॉनिटरिंग सुनिश्चित करेगा । वहीं, वित्त विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने पोर्टल की प्रमुख विशेषताओं का वर्णन करते हुए बताया कि अब सरकारी, कॉर्पोरेट जगत, NGOs और समाज के बीच समन्वय के माध्यम से CSR परियोजनाओं के बारे में—जैसे किस कंपनी ने कौन-सा क्षेत्र चुना, कितनी राशि खर्च हुई, परियोजना की स्थिति क्या है—यह सब एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा ।
शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तीकरण, पर्यावरण, ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में CSR फंड का प्राथमिक उपयोग।
फंड के उपयोग और परियोजना की प्रगति की रीयल-टाइम निगरानी।
समस्या आने पर तुरंत कार्रवाई और रिपोर्टिंग में सरलता।
डेटा के आधार पर नीति निर्माण और निर्णय-निर्माण को सुदृढ़ करना ।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कार्यक्रम में यह भी उल्लेख किया कि जब नीति, पूंजी और संवेदनशीलता एक साथ आएंगे, तो इसका बदलावकारी प्रभाव मिलेगा, जिससे बिहार के ग्रामीण और शहरी विकास में तेजी आएगी
इस तरह, CSR पोर्टल न केवल निवेशकों और कंपनियों के लिए सुविधाजनक मंच है, बल्कि यह बिहार में विकास के लिए ट्रांसपेरेंट, समेकित और असरदार प्रक्रिया प्रदान करता है।


Advertisement
Trending News










Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd