बोर्ड परीक्षा में पांचवें स्थान प्राप्त उत्कर्ष राज को जिला पार्षद प्रतिनिधि ने किया सम्मानित
राज्य स्तर पर बोर्ड परीक्षा में पांचवें स्थान प्राप्त करने वाले उत्कर्ष राज को जिला पार्षद प्रतिनिधि ने किया सम्मानित
जहानाबाद जिले के हुलासगंज हाई स्कूल के छात्र उत्कर्ष राज ने बोर्ड परीक्षा वर्ष 2025 में राज्य स्तर पर पांचवा तथा मगध प्रमंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया जो न केवल हाई स्कूल के लिए बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व की बात है ।आज उत्कर्ष राज के घर पर जिला पार्षद प्रतिनिधि राजेश कुमार ने पहुंचकर उनसे मुलाकात की तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने उत्कर्ष राज के उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही उन्होंने लक्ष्य प्राप्ति के लिए आवश्यक सलाह भी दिया। ग़ौरतलब है कि उत्कर्ष राजने परीक्षा में 485 अंक प्राप्त किया है। बिल्कुल ग्रामीण परिवेश में गरीब परिवार से आने वाले उत्कर्ष ने बताया कि हमारे सफलता का श्रेय मेरे माता-पिता एवं परिजनों को जाता है जिन्होंने मुझे प्रेरणा देने का काम किया। उसने बताया कि बगैर कोचिंग एवं ट्यूशन के अपने मेहनत के बल पर हमें सफलता मिली है। पिछले कई वर्षों से हुलास गंज हाई स्कूल के छात्रों ने राज्य स्तर पर अपने प्रतिभा का परचम लहराया है जिससे यह साबित होता है कि सरकारी स्कूल में जो जज्बा है वह निजी स्कूलों में नहीं है।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd