साइबर अपराध से बचने न करे अनाधिकृत एप डाउनलोड, परमिशन देते वक्त रखे ध्यान
लगातार बढ़ रहे साइबर अपराध के मामले को देखते हुए मध्यप्रदेश पुलिस के माध्यम से साइबर अपराध से आम जनता की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए मुहिम चलाई जा रही है जिसको लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर फ्राड और OTP फ्राड के सम्बंध में सभी नागरिकों को सजग रहने की जरूरत हैं अनाधिकृत एप डाउनलोड न करे व्हाट्सएप या मैसिज के माध्यम से आने वाली लिंक को खोला न जाए APK फाइल डाउनलोड करने से आपके मोबाइल को हैक कर आपकी जानकारी को हैक कर लिया जाता हैं जिससे आप समस्या में पड़ सकते है अधिकृत प्लेस्टोर,एपस्टोर से ही एप डाउनलोड करें और परमिशन देते समय सोच समझ कर परमिशन दी जाए कही ये सावधानी रखी जायेगी तो साइबर अपराध में निश्चित ही कमी आएगी।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd