राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ.आशा लकड़ा ने जामनगर जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
डॉ. आशा लकड़ा ने समरस छात्रावास का दौरा किया और छात्राओं से बातचीत की तथा उन्हें नारी शक्ति के महत्व पर प्रकाश डालने के लिए प्रेरित किया।
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ. आशा लकड़ा ने जामनगर सर्किट हाउस में पदाधिकारियों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे इस तरह से काम करें कि शिक्षा, स्वास्थ्य और जामनगर जिला पुलिस सहित विभिन्न विभाग जामनगर जिले में अनुसूचित जनजातियों के लिए काम कर रहे हैं और इस समुदाय के लोगों को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिले और वे समाज में अपना योगदान भी दे सकें।
इसके बाद उन्होंने समरस छात्रावास का दौरा किया और छात्रों से बातचीत की, छात्रावास सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा आवश्यक सुझाव दिए। आशा लकड़ा ने छात्राओं को जीवन में उच्च शिक्षा प्राप्त करने तथा नारी शक्ति को उजागर करते हुए समाज में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
सर्किट हाउस में आयोजित बैठक एवं छात्रावास के दौरे के दौरान जिला विकास अधिकारी विकल्प भारद्वाज, जिला पुलिस प्रमुख प्रेमसुख डेलू, अतिरिक्त आवासीय कलक्टर बी.एन. खेर, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ए.एस. खावड़, प्रान्तीय अधिकारी प्रशांत परमार, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के उपनिदेशक आनंद खाचर, विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित थे।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd