सड़क निर्माण न होने पर ग्रामीणों का अनोखा प्रदर्शन सड़क पर ही कर दी धान की रोपाई
उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच में सड़क की बदहाली से तंग आकर थाना फखरपुर इलाके के मूसापट्टी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने कीचड़ युक्त सड़क पर धान की रोपाई शुरू कर दी। सड़क पर धान की रोपाई कर ग्रामीणों ने घंटों विरोध जताया व सड़क को शीघ्र बनाने की मांग की है। फखरपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत मूसापट्टी गांव की मुख्य मार्ग पिछले एक दशक से बदहाल है। उक्त सड़क पर जलभराव व कीचड़ के बीच जनप्रतिनिधियों के क्रियाकलाप से नाराज़ लोगों ने जमकर विरोध जताया। ग्रामीणों के साथ स्थानीय युवा व महिलाओं ने भी सड़क पर धान रोपाई कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। ग्रामीणों ने बताया कि 15 वर्ष पूर्व में इस मार्ग का निर्माण जिला पंचायत सदस्य अकील खान द्वारा कराया गया था उसके बाद इस पर कोई नया निर्माण कार्य नहीं हुआ। बदहाल सड़क की शिकायत कई बार कैसरगंज विधायक, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान से की गई। ग्रामीणों की शिकायतों को हर बार नजरअंदाज कर दिया गया। पिछले एक दशक से गांव की सड़क का यह हाल देख गांव के लोगों ने सड़क पर धान रोपाई कर विरोध जताया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस बदहाल सड़क से प्रतिदिन नन्हे-मुन्ने बच्चे स्कूल को भी जाते हैं कभी-कभी तो बच्चे कीचड़ में गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं। इस गांव में आने और जाने के लिए दूसरा और कोई मार्ग नहीं। इसलिए इस मार्ग का निर्माण जल्दी कराया जाए।


Advertisement
Trending News









Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd