एचएम के विदाई के दौरान छात्र फूट फूट कर रोने लगे
मोतिहारी।
पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली नगर के पवरिया टोला गांव स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय उर्दू में एक भावुक दृश्य देखने को मिला। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मधुरेंद्र कुमार की विदाई पर छात्र और अभिभावक भावुक हो गए। मधुरेंद्र कुमार पिछले 11 वर्षों से इस विद्यालय में अध्यापन कार्य कर रहे थे। समारोह में छात्रों और शिक्षक के बीच का गहरा रिश्ता साफ नजर आया। प्रधानाध्यापक ने हमेशा छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए काम किया। विदाई के समय छात्र लगातार रो रहे थे और प्रधानाध्यापक को जाने से रोक रहे थे। अभिभावक भी भावुक थे। वे प्रधानाध्यापक से इसी विद्यालय में वापस आने का आग्रह कर रहे थे। यह नजारा शिक्षक और छात्रों के बीच के विशेष बंधन को दर्शाती है। विदाई के बाद जब शिक्षक जाने के लिए विद्यालय से निकले तो छात्र उनका हाथ नहीं छोड़ रहे थे। सभी छात्र फुट फुट कर रो रहे थे।


Advertisement
Trending News







Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd