हुलासगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विदाई समारोह का हुआ आयोजन
हुलासगंज सीएचसी में विदाई सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
हुलास गंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीसीएम के पद पर कार्यरत विनोद कुमार के स्थानांतरण के बाद आज विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी चंद्रशेखर प्रकाश स्वास्थ्य प्रबंधक वीरेश कुमार के साथ-साथ अन्य कर्मी उपस्थित थे। खासकर सैकड़ो की संख्या में उपस्थित आशा कर्मियों ने इस अवसर पर उन्हें भावभीनी विदाई दी। उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा करते हुए चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर चंद्रशेखर प्रकाश ने बताया कि अपने सेवा अवधि में हुलासगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा कर्मियों के सहयोग से उन्होंने जो मुकाम हासिल किया उसके कारण ही हुलासगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिला में गौरव मई स्थान प्राप्त करने में कामयाब हुआ ।उन्होंने बताया कि खास कर संस्थागत प्रसव तथा बंध्याकरण के मामले में आशा कर्मियों के सहयोग से बेहतर उपलब्धि हासिल की गई। लगभग 100 से अधिक आशा कर्मी यहां का कार्यरत है तथा सभी से बेहतर सामंजस्य बनाकर उन्होंने लक्ष्य को सा समय प्राप्त किया है ।इस अवसर पर बीसीएम को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd