हथुआ के बंद डालडा फैक्ट्री के जंगलों में लगी आग, पहुँची दमकल की गाड़ी
हथुआ में स्थित बंद डालडा फैक्ट्री के जंगलों में शनिवार की दोपहर आग लग गई, तेज पछुआ हवाओं के कारण आग पर काबू पाने में बड़ी परेशानी हुई। सुचना के बाद मौके पर पहुँची दमकल की 2 गाड़ियों ने आग को बुझा दिया लेकिन थोड़ी देर बार फिर 3 बजे के करीब आग दुबारा बिकराल रूप ले लिया।
इस आग के कारण आस-पास के गेहूं के खेतों में आग लगने का खतरा भी मंडरा रहा था। दुबारा मौके पर पहुँची अग्निशमन विभाग की गाड़ियाँ ने दुबारा स्थानीय लोगो के सहयोग से आग पर काबू करने का प्रयास किया लेकिन हवा के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल था क्योंकि अगर आग फैलती है तो फसलों को भारी नुकसान हो सकता है। वहीं आसपास के लोग अभी भी सतर्क है।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd