बिहार दिवस के अवसर पर पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
बिहार दिवस एवं जिला स्थापना दिवस की संध्याकालीन कार्यक्रम में प्रशासनिक अव्यवस्था एवं प्रशासन के गलत नीति के तहत व जिला प्रशासन के अधिकारी दर्शक दीर्घा में बैठे आम लोगों के साथ बदसलूकी करने के फल स्वरुप राजद के राष्ट्रीय सचिव सह पूर्व विधायक श्री यदुवंश कुमार यादव, प्रदेश सचिव अजय कुमार अजनबी, पूर्व जिला अध्यक्ष रामनाथ मंडल, जिला राजद कार्यकारी अध्यक्ष इंजीनियर विद्याभूषण कुमार, अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव नीतीश मुखिया कार्यक्रम के बीच में ही छोड़कर और प्रशासनिक मनमानी एवं सत्ताधारी दल के महिमा मंडल के विरोध में आज जिला कार्यकारी अध्यक्ष इंजीनियर विद्याभूषण के आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रशासनिक मनमानी का विरोध किया।
प्रेस को संबोधित करते हुए राजद के राष्ट्रीय सचिव सह पूर्व विधायक श्री यदुवंश कुमार यादव ने कहा कि बिहार दिवस एवं जिला स्थापना दिवस, लोरिक महोत्सव, तिलेश्वर महोत्सव जैसे कई सरकारी कार्यक्रम के अवसर पर जिला के गणमान्य व्यक्तियों तथा पूर्व सांसद, पूर्व विधायक,पूर्व मंत्री, जिला पार्षद, मुखिया, सरपंच एवं पंचायती राज के अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य _ बुद्धिजीवी व्यक्तियों को आमंत्रित नहीं किया जाता है ।सत्ताधारी दल के कुछ छूट भैया लोगों को आमंत्रित कर आनन_फानन में कार्यक्रम कर राशि का बंदर बांट कर लिया जाता है,जिला प्रशासन के लोग अगली पंक्ति में बैठे अपने परिवार एवं बच्चों के साथ बैठकर काजू किशमिश एवं पकोड़े खाते रहते हैं और आमंत्रित लोग टुकुर-टुकुर देखते रहते हैं।
जिला योजना विकास पदाधिकारी ने राजद नेता नीतीश मुखिया को दूसरी पंक्ति से उठकर पीछे जाने को विवश करने लगे फल स्वरुप राजद के पूर्व विधायक एवं अन्य लोग बीच में ही कार्यक्रम छोड़कर चले गए आज इस प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जिला प्रशासन के पक्षपात पूर्ण रवैया का विरोध करते है और आगे सावधानी पूर्वक कदम उठाने की बात कही जिले में वर्षों से कार्यरत पदाधिकारी सरकारी दल के लोगों के साथ रिश्तेदार की तरह पेश आते हैं और विपक्ष के लोगों को अपमानित करने का काम करते हैं ।राजद शीघ्र ही ऐसे पदाधिकारी की सूची चुनाव आयोग को सौंपने का काम करेगा इस अवसर पर प्रदेश सचिव अजय कुमार अजनबी,रामनाथ मंडल, कार्यकारी जिला अध्यक्ष इंजीनियर विद्या भूषण कुमार,रामसागर पासवान, संतराम ,मदन पासवान,नीतीश मुखिया, राजेश कुमार,इरफान बिहारी, संजीव सोनू चौधरी, ललन यादव,राणा प्रताप यादव,अजय कुमार सहित दर्जनो राजद के कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd