रामबीसन पुर पंचायत के हुसैनाबाद वार्ड 10 में इफ्तार पार्टी का किया गया आयोजन।
राघोपुर प्रखंड अंतर्गत रामबीसन पुर पंचायत के हुसैनाबाद वार्ड 10 में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। समाजसेवी बीरेंद्र कुमार मंडल ने इसका आयोजन किया।जिसमें बड़ी संख्या में रोजेदार शामिल हुए।सभी ने एक साथ बैठकर स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लिया।इफ्तार की शुरुआत करने से पहले रोजेदारों ने अल्लाह से परिवार की सुख समृद्धि और देश के अमन चैन की दुआ मांगी।इफ्तार पार्टी में हिंदू समुदाय के दर्जनों लोग भी इस आयोजन में शामिल हुए।समाजसेवी बीरेंद्र कुमार मंडल ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में भाईचारे का संदेश जाता है उन्होंने लोगों से जात पात से ऊपर उठकर एक दूसरे की मदद करने की अपील की।वही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बबलू दास भी इस आयोजन में शरीक हुए।
मौके पर राजेन्द्र प्रसाद मंडल रिटायर्ड फौजी,बबलू दास मुखिया प्रतिनिधि,
मो नसीर, ओमकार नाथ, नीरज कुमार, नितेश कुमार, जमशेद आलम, जागेश्वर मंडल, नजीर आलम, मो शालिम, परवेज आलम सहित कई लोग मौजूद थे।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd