गोपालगंज जिले के सदर विधान सभा क्षेत्र के भुसावा चंवर में बिजली की तार टूटकर गिर ने पांच बीघा जलकर राख हो गया
भुसाव गांव के चंवर में ग्या
ग्यारह हजार की हाई वोल्टेज तार टूटकर गिरने से गेहूं की फसल में लगी भीषण आग से अफरा तफरी मची।आग लगने से लगभग पांच बीघा गेहूं और एक आवासीय झोपड़ी जलकर राख हो गया।ग्रामीण अनिल सिंह ने बताया की चंवर में एकाएक बिजली की ग्यारह हजार की हाई वोल्टेज तार टूटने से लगी भीषण आग से भुसाव गांव के किसान राजेन्द्र साह, बबन साह, सुरेन्द्र चौधरी, गणेश चौधरी, इब्राहिम मियां, कुतुबदीन मियां, मुना मियां,मुनिलाल महतो, दिल महमद,महमदआलम,सेराजुदीन,दौलत मियां, आलमगीर, सहित अन्य किसानों की गेहूं जलकर राख हो गई।तथा बाबूदीन मियां का आवासीय झोपड़ी में आग लगने से दो बकरी की मौत हो गई।एवम कपड़ा,बिछावन,अनाज, सहित हजारों रूपए की संपति जलकर राख हो गई।ग्रामीणों और अग्नि शमन कर्मियो की घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।तब तक सब जलकर खाक हो गया।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd