हाजत में बंद युवक ने की आत्महत्या, एसपी ने थानाध्यक्ष, OD पदाधिकारी व कांस्टेबल को किया सस्पेंड।
मुजफ्फरपुर के कांटी थाने के लॉकअप में मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी आनंद कुमार उर्फ शिवम की संदिग्ध मौत से थाने में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि उसने लॉकअप में मफलर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जबकि परिजन पुलिस पर युवक की हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगा रहे हैं।
घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित लोग थाना परिसर पहुंच गए हैं, वहीं स्थिति को देखते हुए एसएसपी सुशील कुमार भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
घटना को लेकर एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लापरवाही के आरोप में थानेदार सुधाकर पांडे, ओडी पदाधिकारी और एक संत्री को सस्पेंड कर दिया हैं. वहीं युवक के शव को मजिस्ट्रेट की निगरानी में पोस्टमार्टम कराइ जाएगी. एसएसपी में बताया कि युवक ने हाजत में फंदे से लटककर जान दी हैं, हालांकि इसकी जाँच एफएसएल की टीम के द्वारा करवाई जा रही हैं।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd