जहानाबाद में आर पी एफ के गिरफ्त से किन्नरों ने अपने दो साथियों को जबरन छुड़ाए
जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर किन्नरों ने हंगामा कर, गिरफ्तार साथियों को छुड़ाया
जहानाबाद रेलवे स्टेशन स्थित आरपीएफ थाने में सोमवार (31 मार्च, 2025) को किन्नरों ने जबरदस्त हंगामा किया और अपने गिरफ्तार दो साथियों को जबरन छुड़ाकर ले गए। पटना-गया रेलखंड पर ट्रेन में अवैध वसूली करते हुए दो किन्नरों को आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद बड़ी संख्या में किन्नर आरपीएफ थाने पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करने लगे।हंगामे के दौरान कपड़े उतारे, पुलिस पीछे हटीप्रदर्शन के दौरान किन्नरों ने न केवल शोर-शराबा किया, बल्कि अपने कपड़े भी उतार दिए, जिससे पुलिस असमंजस में पड़ गई और पीछे हट गई। इस दौरान किन्नरों ने गिरफ्तार किए गए दोनों साथियों को छुड़ाकर थाने से बाहर निकाल लिया।
मीडिया से बातचीत में किन्नर काजल, लाजो और नंदनी ने आरपीएफ और जीआरपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि वे ट्रेन में खुशी से 10-5 रुपये मांग रहे थे, लेकिन आरपीएफ ने उन्हें जबरन पकड़ लिया और अश्लील हरकतें करने लगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आरपीएफ और जीआरपी पुलिस किन्नरों से हर महीने 10 से 20 हजार रुपये की अवैध वसूली करती है।इस मामले पर आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप यादव ने कहा कि ट्रेन में यात्रियों से अवैध वसूली की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दो किन्नरों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था। उन्हें कोर्ट ले जाया जा रहा था, तभी किन्नरों का एक बड़ा समूह थाने पहुंचा और हंगामा करने लगा। कई किन्नरों ने कपड़े उतारकर प्रदर्शन किया, जिससे पुलिस को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा।उन्होंने बताया कि हंगामा करने वाले किन्नरों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। रेलवे प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd