महिला ने डायन और भूत कहकर प्रताड़ित करने का ग्रामीणों पर लगाया आरोप।
कोडरमा के डोमचांच थाना क्षेत्र के पीपरो गांव में एक महिला ने डायन और भूत कहकर प्रताड़ित करने का कुछ ग्रामीणों पर आरोप लगाया है। 60 वर्षीय महिला जसवा देवी ने डोमचांच थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराते हुए बताया अपने बेटे की कैंसर से मौत के बाद गांव के सुरेश पंडित, नरेश पंडित समेत उसके परिवार के अन्य लोग डायन का आरोप लगाकर गांव से बेदखल कर दिया है। दरअसल सुरेश पंडित के बेटे की मौत कुछ दिन पहले हो गई थी। इलाज के साथ-साथ सुरेश पंडित में ओझागुणी की भी मदद ली, लेकिन टाटा कैंसर अस्पताल में उसकी मौत हो गई। जसवा देवी ने बताया कि बेटे की मौत के बाद सुरेश पंडित और उसके परिवार के लोगों ने उसके साथ मारपीट की और गांव से बेदखल कर दिया है। इसके बाद वह डर से गांव में नहीं रह रही है। वहीं से मामले को लेकर सुरेश पंडित ने जसवा देवी को प्रताड़ित किए जाने से साफ इनकार किया है। वही यह मामला संज्ञान में आने के बाद उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को जांच का आदेश दिया है। उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने बताया कि फिलहाल इस मामले में किसी तरह की सच्चाई प्रतीत नहीं हो रही है। लेकिन उन्होंने कहा कि आज के समय में इस तरह की बातें बरदाश्त योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए कानूनी प्रावधान है।
बाइट :- जशवा देवी, पीड़िता
बाइट :-सुरेश पंडित, दूसरा पक्ष
बाइट :- मेघा भारद्वाज, उपायुक्त, कोडरमा


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd