इंस्पेक्टिंग जज ने अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय फारबिसगंज का किया निरीक्षण
इंस्पेक्टिंग जज ने अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय फारबिसगंज का किया निरीक्षण
नवनिर्मित टेन कोर्ट भवन में फौजदारी न्यायालय शुरू होने की संभावना
उच्च न्यायालय पटना के न्यायमूर्ति सह निरीक्षी न्यायाधीश अररिया न्याय मंडल अशोक कुमार पांडेय ने अन्य न्यायिक पदाधिकारियों के साथ सोमवार को फारबिसगंज के अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के नव निर्मित टेन कोर्ट भवन, नव निर्मित न्यायिक पदाधिकारियों के आवास, कर्मचारी आवास, हाजत भवन सहित अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के नव निर्मित पूर्व परिसर का निरीक्षण किया.
मौजूद बार व एडवोकेट एसोसिएशन के अधिवक्ताओं से जानकारी लिया. इस मौके पर बार व एडवोकेट एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने इंस्पेक्टिंग जज अशोक कुमार पांडेय सहित मौजूद अन्य न्यायिक पदाधिकारियों को बुके भेंटकर स्वागत किया.
मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश चंद्र वर्मा व एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वजीत प्रसाद ने इंस्पेक्टिंग जज श्री पांडेय का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि फारबिसगंज अनुमंडल की स्थापना 1990 में हुई थी, तब इसके अंतर्गत फारबिसगंज के अलावा रानीगंज, भरगामा, नरपतगंज कुल चार प्रखंड थे. लेकिन बाद में रानीगंज प्रखंड को इससे हटा दिया गया. इसलिए, रानीगंज की भी इस अनुमंडल में जोड़ा जाये, कहा कि अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन विगत 04 नवंबर 2023 को हुआ. दीवानी न्यायालय चल रहा है. लोगों को सुलभ तरीके से न्याय मिल रहा है. लेकिन फौजदारी न्यायालय प्रारंभ नहीं हो पाया. सभी अधिवक्ताओं ने नये कोर्ट भवन का उद्घाटन कराने व फौजदारी न्यायालय प्रारंभ कराये जाने का आग्रह किया, एडवोकेट एसोसिएशन के बातों को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद इंस्पेक्टिंग जज श्री पांडेय ने कहा कि अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय का टेन कोर्ट भवन तो बन चुका है. लेकिन अभी भी बाहुत सारी कमी है लाइट व एप्रोच रोड नहीं है. जिलाधिकारी से भी बात हुई है. इस कार्य कार्य को पूरा होने में लगभग दो महीने लगेंगे, उन्होंने अधिवक्ताओं से कहा कि जहां तक वकालत खाना के जमीन की बात है तो जमीन का नक्शा जिला जज की दिखाये. उनहोंने दो महीने में नव निर्मित टेन कोर्ट भवन में फौजदारी न्यायालय शुरू हो जाने की संभावना जतायी. इस मौके पर जिला न्यायाधीश गुंजन पडिय, सीजेएम अमरेंद्र प्रसाद, डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव, फैमली कोर्ट जज अविनाश कुमार, अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के अवर न्यायाधीश प्रथम दीपक कुमार, नाजिर श्याम विहारी, सूरज कुमार, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वजीत कुमार, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश चंद्र वर्मा, गोपाल प्रसाद मंडल, राहुल रंजन, शिवानन्द मेहता, सुरेश प्रसाद साह, विश्वजीत प्रसाद, राकेश दास, भोला प्रसाद साह, सिराजुद्दीन मंसूरी,बिनोद कुमार, रोहित कुमार, दयानन्द मंडल, निशा कर्ण, उर्मिला जैन, समीर कुमार मणिबिन्द, सहित अन्य मौजूद थे.


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd