ईरान इजरायल युद्ध के विश्व पर पड़ने वाले प्रभाव" विषय पर संकल्प क्लासेज में हुआ संगोष्ठी का आयोजन।
ईरान इजरायल युद्ध के विश्व पर पड़ने वाले प्रभाव" विषय पर संकल्प क्लासेज में हुआ संगोष्ठी का आयोजन।
पिपरिया आज शुक्रवार को शाम 4:00 बजे संकल्प क्लासेज में ईरान और इजरायल के मध्य चल रहे युद्ध तथा विश्व पर पड़ने वाले प्रभाव विषय पर गोष्ठी का आयोजन हुआ गोष्ठी में विद्यार्थियों ने कई प्रकार के तथ्य एवं तर्क प्रस्तुत करते अपने विचार रखे
विदित हो कि 13 जून 2025 से इज़राइल ने ईरान में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर कोड नेम ऑपरेशन राइजिंग लॉयन के तहत हमले किये। ईरान को परमाणु हथियार विकसित करने से रोकने के घोषित लक्ष्य के साथ इज़राइल रक्षा बलों (आईडीएफ) और मोसाद ने प्रमुख परमाणु स्थलों और सैन्य प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचाया और ईरान के कई शीर्ष सैन्य नेताओं को मार डाला। यह हमला 1980 के दशक के ईरान-इराक युद्ध के बाद ईरान पर सबसे बड़ा हमला था।
गोष्ठी में प्रथम स्थान संध्या पाल ,द्वितीय स्थान ज्योति साहू, तथा तृतीय स्थान हर्ष सिंह पूर्वीया प्राप्त किया
गोष्ठी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को समाजसेवी सुखदेव सिंह कालोटी ने पुरस्कृत किया।


Advertisement
Trending News










Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd