जन सुराज पार्टी की रैली की तैयारियों के दौरान पूर्व विधायक किशोर कुमार ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर साधा निशाना।
सहरसा :- जन सुराज पार्टी की बिहार बदलाव रैली की तैयारियों को लेकर सहरसा में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जन सुराज जिला कार्यालय में हुई इस बैठक में प्रदेश कार्यसमिति, राज्य कोर समिति, जिला समिति और प्रखंड स्तर के सदस्यों ने हिस्सा लिया। पूर्व विधायक किशोर कुमार ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सूबे के मुखिया का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है उनकी गलत हरकतें की वजह से उनके पद की गरिमा समाप्त हो चुकी है। ऐसे में राज्य का नही विकास हो सकेगा और ना ही समाज का भला को सकेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह से बीमार हो चुके है। उन्होंने कहा बिहार में अपराधी घटनाएं बढ़ी है। उन्होंने कहा कि आगामी 11 अप्रैल को होने वाले जन स्वराज के रैली से बिहार का वैकल्पिक के रूप मे उभरेगा। उन्होंने नीतीश कुमार के अलावा लालू प्रसाद यादव को भी निशाना साधते हुए कहा कि उनके शासनकाल में भी अपराध भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा है। भाजपा और जदयू लालु के जगल राज का डर दिखाकर वोट लेती है। और राष्ट्रीय जनता दल भाजपा और जदयू का डर दिखा कर वोट लिया है। लेकिन जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने गांव गांव में पैदल यात्रा लोगों को जगाने का काम किया है। ऐसे में उम्मीद है कि लोग तीसरे विकल्प को चुनेंगे।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd