कोडरमा उमा भारती हाई स्कूल के बच्चों के द्वारा निकाला गया तिरंगा यात्रा
डोमचांच की आन बान और शान है यह हमारी तिरंगा :- घनश्याम मेहता निर्देशक
डोमचांच(कोडरमा) 10 अगस्त रविवार को डोमचांच की धरती पर युवा शक्ति के द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा में उमा भारती हाई स्कूल, जेरुवाडीह छात्राएं छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं के साथ शामिल हुआ l अंग्रेजों के द्वारा 9 अगस्त 1942 को डोमचांच की धरती पर यहां के चार महापुरुष लड़ते-लड़ते अपनी देश की आजादी के लिए खुद को शहीद हो गए जिनमें से उदित नारायण मेहता,मंगर साव, चुरामन मोदी ,नूनमन धोबी शामिल थे, उनकी यादों में प्रत्येक वर्ष युवा शक्ति के द्वारा तिरंगा यात्रा का निकाला जाता है जिसमें डोमचांच प्रखंड के सभी विद्यालयों से हजारों हजार की संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल होते हैं l उमा भारती हाई स्कूल जेरुवाडीह डोमचांच भी इस तिरंगा यात्रा में धूमधाम के साथ शामिल हुआ l विद्यालय से वर्ग अष्टम वर्ग, नम और दशम की द्वारा प्रस्तुत झांकी में भारत माता ज्योति कुमारी और शिवानी कुमारी रानी लक्ष्मीबाई निशा शर्मा और खुशबू कुमारी सुभाष चंद्र बोस मिशन राज आयुष कुमार और कमांडो में दशम वर्ग के सभी छात्र 10 किलोमीटर की पैदल यात्रा सभी छात्र-छात्राओं के साथ तय किया l इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य मिथलेश मेहता, शिक्षक शिक्षिका रुबी मेहता उषा कुमारी अजीत मेहता वीरेंद्र कुमार सुनील कुमार शुभम कुमार सदानंद मेहता महक कुमारी नीतू कुमारी विनीता कुमारी संगीता कुमारी संदीप कुमार महादेव मेहता आदि शिक्षक मौजूद थे


Advertisement
Trending News






Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd