मां सरस्वती की मूर्ति विसर्जन में घटी बड़ी घटना, एक की मौत, 20 से अधिक घायल।
पूर्णिया में बुधवार को माँ सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान DJ लद्दे पिकअप वहां ने 20 से अधिक लोगों को रौंध दिया जिसमे एक महिला की मौत हो गई है। वही सभी घायलों को आनन फानन में पूर्णिया जीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है की मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महराजपुर में DJ की धुन पर बच्चे और स्थानीय लोग डांस कर रहें थे इसी दौरान एक बच्चे ने पिकअप वाहन की स्टेरिंग पकड़ी और गाड़ी स्टार्ट कर दिया जिससे गाड़ी आगे बढ़ने लगी वही DJ की धुन पर डांस करने वाले लोग इस गाड़ी की चपेट में आ गए। वही स्थानीय लोगों DJ मूर्ति विसर्जन के लिए लाया गया था। इस दौरान DJ गाड़ी के गाड़ी बंद कर स्थानीय निवासी मो. कासिम मो. गुलजार को दे दिया। खेल खेल में ही मो. गुलजार ने पिकअप वहां को स्टार कर दिया जिसके बाद पिकअप अनियंत्रित होकर 20 लोगों को चपेट में ले ली। वही घटना की सुचना मिलते ही पूर्णिया सांसद पप्पू यादव घायलों से मिलने पूर्णिया जीएमसीएच पहुंच गए और घायलों के परिजनों को सांत्वन देते हुए डॉक्टरों को बेहतर इलाज सुनिश्चित देने को कहा। इस घटना के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी सी मच गई है। जिसकी सुचना मिलते ही सदर एसडीपीओ पंकज कुमार शर्मा मौके पर पहुंच मामले की तहकीकात में जुट गए। बतादे तो मृतक महिला की पहचान रमना टोला निवासी मो. शहीद अंसारी की पत्नी जैतून निशा के रूप में हुई है। वही घायलों की पहचान पूनम देवी, अरशद, तबरेज अंसारी, तोहिद अंसारी, नजमा, हजरत अंसारी, रेशमा खातून, प्रदीप कुमार, पारवती कुमारी, पूनम देवी इत्यादि के रूप में की गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट पब्लिक व्यू पूर्णिया


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd