सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, हैप्पी होली के दौरान रचाई शादी।
तुम लाख छुपाओ प्यार मगर दुनिया को तो पता चल जाएगा... लेकिन चुप चुप के मिलने से मिलने का मजा तो आएगा.... इस गाने को तो शायद 90 के दशक में सभी युवा वर्ग के जुबान पर होगा...... ये बातें अब समय के अनुसार पुरानी हो गई है.. अब दौर नया है... रफ्तार इतनी है कि आप जब तक कुछ सोचे पाएंगे तब तक आपके मोबाइल तक पहुंच जाती है... इसके पीछे संचार की क्रांति लाने में सोशल मीडिया का बड़ा दायित्व है, जिसमें आए दिन अलग-अलग किस्से सामने आते रहते हैं, ऐसी है एक अनोखी प्रेम कहानी से हम आपको रूबरू कराते हैं... दरअसल कटिहार कोढ़ा प्रखंड के बिनोदपुर में लाडो कुमारी और संदलपुर के मकईपुर के संजीत चौहान को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर रील बनाते-बनाते एक दूसरे के इश्क में गिरफ्तार हो गए। प्यार परवान चढ़ा तो संजीत अपनी गर्लफ्रेंड लाडो को "हैप्पी होली" कहने साक्षात बिनोदपुर प्रकट हो गए, लेकिन छिपते- छुपाते मिल रहे इस गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड को गांव वालों ने देख लिया, फिर तो वही हुआ जो एक आशिक के साथ होता आया है, पंचायत बैठी.. परिवार वालों को बुलाया गया,.... दोनों से पूछा गया... भरी पंचायत में संजीत और लाडो ने एक दूसरे से इश्क की बात को स्वीकार कर लिया, बस फिर क्या था गांव वालों ने बंद परी दुकानों को खुलवाकर कपड़े और सामान मंगवाए और गांव के ही सरस्वती मंदिर में संजीत ने लाडो की मांग को सिंदूर भर दिया, बहरहाल समाज में अक्सर लव मैरिज को लेकर झगड़े होते हैं, लेकिन इस मामले में ग्रामीणों ने एक मिसाल पेश की और दोनों को एक नव दांपत्य जीवन शुरू करने का आशीर्वाद दिया। अब छोटे गांवों और कस्बों में भी लव मैरिज को लेकर लोगों की सोच बदल रही है, सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ने वाले युवाओं को अब पारिवारिक और सामाजिक स्वीकृति मिलने लगी है, जो एक सकारात्मक बदलाव का संकेत है। वही इस अनोखी शादी की चर्चा पूरे राज्य में तेजी से हो रही है। डेस्क रिपोर्ट पब्लिक व्यू कटिहार


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd