मिल्लिया कॉन्वेंट इंग्लिश स्कूल के बच्चों के रचनात्मक कला को देख अतिथि हुए अचंभित।
पूर्णिया के रामबाग स्थित मिलिया कॉन्वेंट इंग्लिश स्कूल के सिनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रदर्शनी कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें सिनियर वर्ग 7 वी से 12वी तक के विद्यार्थियों ने कई प्रकार के विज्ञान के प्रोजेक्ट दिखाए। इस दौरान मिलिया कॉन्वेंट इंग्लिश स्कूल, पूर्णिया के सिनियर वर्ग के बच्चों ने कई प्रकार के विज्ञान प्रोजेक्ट मॉडल और प्रोटोटाइप की भी प्रस्तुत दिए।
वहीं पूर्णिया यूनिवर्सिटी के पीजी हेड आनंद मिश्रा का मिलिया कॉन्वेंट इंग्लिश स्कूल के प्राचार्य वायके झा ने अंग वस्त्र पहना और पुष्पगुछ देकर स्वागत किया। इस दौरान पूर्णिया यूनिवर्सिटी के पीजी हेड आनंद मिश्रा ने मिल्लिया कान्वेंट इंग्लिस स्कूल में सीनियर वर्ग के द्वारा लगाए गए विज्ञानं प्रदशनी मेला में लगे प्रोटाइप को देककर बच्चों की सराहना की वही उन्होंने कहा की ऐसा कलात्मक कौशल केवल मिलिया के बच्चों में ही देखने को मिल सकता है। बच्चों द्वारा बनाई गई रचनात्मकता विज्ञान प्रोटाइप की कला प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि बच्चों की अवधारणा अभी से ही स्पष्ट देखने को मिल रहा है। इस बच्चों का भविष्य काफी उज्वल है। विज्ञानं प्रदर्शनी में दिखाए गए प्रोटोटाइप को लेकर उन्हीने कहा की यहाँ के बच्चे सबसे बेहतर हैं। इस दौरान मिलिया कॉन्वेंट इंग्लिस स्कूल के प्रधानाचार्या ने बताया कि हमारे स्कूल के सीनियर वर्ग के बच्चों द्वारा आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी कार्यशाला को देखने के लिए पूर्णिया यूनिवर्सिटी के पीजी हेड आनंद मिश्रा को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। जहां उन्होंने बच्चों के कौशल के बारे में जो कहा वह हमारे बच्चों के भविष्य के लिए बहुत फायदेमंद है। वही इस विज्ञानं प्रदर्शनी कार्यशाला को लेकर बच्चों ने कई तरह के विज्ञानं के प्रोटोटाइप बनाये थे जिसे लेकर बच्चों ने बताया की एशिया के डिजिटल मैप बनाने में उन्हें महज 2 घंटे लगे वही स्कूली छात्राओं ने बताया की उन्हें पार्लियामेंट हॉउस का प्रोटोटाइप बनाने में लगभग 7 से 8 घंटे लगें।


Advertisement
Trending News









Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd