मंत्री रत्नेश सादा ने अवर निबंधन कार्यालय का किया उद्घाटन : सुपौल के वीरपुर से अब लोगों को 41 किलोमीटर दूर नहीं जाना पड़ेगा*
सुपौल जिले के वीरपुर में बिहार सरकार के मद्य निषेध एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सदा ने अवर निबंधन कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू, डीएम कौशल कुमार, एसपी शैशव यादव, एडीएम राशिद कलीम अंसारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुपौल दौरे के दौरान वीरपुर में अवर निबंधन कार्यालय खोलने की घोषणा की थी, जिसे आज पूरा किया गया। अब वीरपुर अनुमंडल क्षेत्र के लोगों को रजिस्ट्री कराने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।बसंतपुर अंचल मुख्यालय से गणपतगंज अवर निबंधन कार्यालय की दूरी लगभग 42 किलोमीटर है, जिससे बसंतपुर क्षेत्र के लोगों को असुविधा होती थी। वीरपुर अनुमंडल मुख्यालय में नया निबंधन कार्यालय खोलने से स्थानीय लोगों को भूमि निबंधन संबंधी कार्यों में सहूलियत होगी। यह कार्यालय जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्थापित किया गया है, ताकि निबंधन कार्यों में अधिक दूरी तय न करनी पड़े और कार्यालयों में भीड़ कम हो।
बता दें कि वीरपुर में अवर निबंधन कार्यालय खोलेने के लिए 20 जनवरी 2025 को घोषणा हुई थी। 6 फरवरी 2025 को स्वीकृति मिली और बुधवार (2 अप्रैल) को यह कार्यालय लोगों के लिए समर्पित कर दिया गया। यह कार्यालय बसंतपुर अंचल के लोगों को भूमि निबंधन संबंधी कार्यों में राहत प्रदान करेगा और सरकारी सेवाओं को अधिक सुलभ बनाएगा।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd