कोडरमा: मरकच्चो थाना क्षेत्र के अंतर्गत ट्रैक्टर के चपेट में आने से माँ की मौत और पुत्र घायल
*ट्रैक्टर की चपेट में आने से मां की मौत, पुत्र घायल*
मरकच्चो थाना क्षेत्र के कोडरमा - कोवाड़ मुख्य मार्ग स्थित दशारो हीरामन चौक के समीप शुक्रवार रात को ट्रैक्टर की चपेट में आने से मां की मौत हो गई. जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मरकच्चो थाना क्षेत्र के बांसडीह निवासी भुसिया देवी उम्र करीब 55 वर्ष पति राजकुमार यादव अपने पुत्र अरविंद यादव के साथ बाइक से अपने रिश्तेदार के यहां बिरनी थाना क्षेत्र के बाघानाला कपड़ा पहुंचाने के लिए जा रहा था। इसी दौरान हीरामन चौक के समीप एक ट्रैक्टर से मां बेटे को अपनी चपेट में ले लिया। जहाँ मां की घटना स्थल पर हीं मौत हो गई जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा। सूचना पाकर मरकच्चो थाना प्रभारी नंदकिशोर तिवारी,, जयनगर थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह, ए.एस.आई आशीष हांसदा सहित कई पुलिस जवान पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेना चाहा मगर मृतक के परिजन और ग्रामीण शव को सड़क पर रखकर ट्रैक्टर एवं ट्रैक्टर चालक को अविलंब पकड़ने की मांग पर अड़ गए।


Advertisement
Trending News















Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd