राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने पीएम मोदी के द्वारा सीएम नीतिश को लाडला कहने पर कही बड़ी बात।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने बुधवार को भागलपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को 'खत्म' करने की तैयारी की जा रही है और उनके समर्थकों के साथ अन्याय करने की योजना बनाई जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी को भागलपुर में एक जनसभा के दौरान सीएम नीतीश कुमार को 'लाडला मुख्यमंत्री' कहकर संबोधित किया था। इसे लेकर राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने मिडिया से बात करते हुए तंज कसा और कहा, ''जब पड़ोसी के बच्चे को कोई खिलौना चाहिए होता था तो मां अपने बच्चे को 'लाडला' कहकर समझाती थी- 'अरे मेरा लाडला, मैं तेरे लिए दूसरा ला दूंगी, ये खिलौना उसे दे दो।'' मेरे हिसाब से सीएम नितीश कुमार को निपटाने की तैयारी चल रही है।"
मनोज झा ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के बयान नीतीश कुमार में दैवीय शक्तियां है पर भी किया कटाक्ष।
उन्होंने कहा, "गांवों में जब देवी किसी पर आती हैं तो उसे बांधकर पूजा-अर्चना के साथ जाने को कहा जाता है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि नीतीश जी का कल्याण हो।"
मनोज झा ने कहा कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री का बहुत सम्मान करते हैं और उनकी बातों में हमेशा नीतीश कुमार के प्रति चिंता झलकती है।
मनोज झा ने सवाल उठाया कि क्या नीतीश कुमार अब भी वैसे ही फैसले लेते हैं, जैसे पहले लेते थे?


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd