नवादा: बिहार अल्पसंख्यक आयोग सदस्य ने अपने आवास पर मुहर्रम के शुभ अवसर पर खिचड़ी का किया वितरण
मुहर्रम के अवसर पर अल्पसंख्यक आयोग सदस्य अफरोजा खातुन ने बच्चो के बीच वितरित किया खिचड़ा
गोविंदपुर (नवादा) — बिहार अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य माननीय अफरोजा खातुन ने रविवार को गोविंदपुर डीह स्थित अपने आवास परिसर में मुहर्रम के शुभ अवसर पर बच्चों के बीच खिचड़ा का वितरण किया।
मुहर्रम इस्लाम धर्म का एक अहम पर्व माना जाता है, जिसमें इमाम हुसैन और उनके अनुयायियों की कुर्बानी की याद में रोजे रखे जाते हैं और दुआएं मांगी जाती हैं। इसी कड़ी में कार्यक्रम की शुरुआत मौलाना द्वारा फातिया पढ़वाकर की गई। फातिया के पश्चात सभी उपस्थित लोगों व सैकड़ों बच्चों के बीच प्रसादी के रूप में खिचड़ा वितरित किया गया। माननीय अफरोजा खातुन ने बताया कि मुहर्रम हमें इंसानियत, बलिदान और सच्चाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि समाज में भाईचारे और शांति का संदेश फैलाना ही इस अवसर का मुख्य उद्देश्य है। अपनी मरहुम मां संजीदा खातुन की बताए गए मार्ग पर चलकर यह कार्यक्रम किया प्रति वर्ष मुहर्रम में खिचड़ा का वितरण किया जाता है।
खिचड़ा वितरण के दौरान सैकड़ों बच्चे एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे। बच्चों ने प्रसादी को बड़े ही प्रेम और श्रद्धा से ग्रहण किया। इस अवसर पर समाज के कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे और उन्होंने कार्यक्रम की सराहना की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय लोगों का भी अहम योगदान रहा। अफरोजा खातुन ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे ताकि समाज में सद्भाव और एकता बनी रहे।


Advertisement
Trending News









Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd