नीतीश कुमार का राजद द्वारा किया गया पुतला दहन
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राष्ट्रगान का किए गए अपमान के विरोध में जहानाबाद में राष्ट्रीय जनता दल द्वारा एक विरोध मार्च निकाला गया एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अरवल मोड़ पर पुतला दहन किया गया विरोध मार्च अंबेडकर चौक से निकलकर अरवल मोड़ पर पहुंचा और यहां पर पहुंच कर खूब नारेबाजी की गई मुख्यमंत्री कुर्सी छोड़ो एवं नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाए गए इस मौके पर जहानाबाद के विधायक सुदय यादव मखदुमपुर विधायक सतीश दास राजद नेत्री आभा रानी राजद के जिला प्रवक्ता डॉ शशि रंजन उर्फ पप्पू यादव धर्मपाल सिंह यादव मनोज यादव, फत्तो खान मोहम्मद कामिल शैलेश यादव छोटू यादव शाहिद काफी संख्या में रजत के कार्यकर्ता एवं नेताओं ने मिलकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया और कहा मुख्यमंत्री ने जिस तरह का राष्ट्र का अपमान किया है इसके लिए उन्हें सबसे पहले अपना पद छोड़ना चाहिए और उन पर उचित कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd