राघोपुर थाना क्षेत्र के एनएच-106 पर स्थित किसान चौक पर गुरुवार की रात अपराधियों ने तांडव मचाया।
राघोपुर थाना क्षेत्र के एनएच-106 पर स्थित किसान चौक पर गुरुवार की रात अपराधियों ने तांडव मचाया। हथियारों से लैस बदमाशों ने एक साथ 9 दुकानों का ताला तोड़कर नगद सहित लाखों रुपये मूल्य का सामान चुरा लिया। इस दौरान गश्ती में तैनात चौकीदार को हथियार के बल पर बंधक बनाकर खंभे से बांध दिया गया, वहीं चौक स्थित एक मंदिर के पुजारी को भी पकड़कर सामुदायिक भवन के कमरे में बंद कर दिया गया। चोरों ने चेतन चांद वस्त्रालय नगदी सहित लाखों रुपया मूल्य का नया वस्त्र, महेश मोबाइल दुकान से हजारों रुपया मूल्य का नया व पुराना मोबाइल फोन सहित अन्य सामान चोरी कर लिया, वहीं हरेराम मोबाइल दुकान से लाखों रुपया मूल्य का नया और पुराना मोबाइल, नया पंखा व अन्य सामान चोरी कर लिया। अजय कुमार स्वर्णकार के राज राधा ज्वेलर्स से लाखों रुपया मूल्य का सोना चांदी का जेवरात, शंभु किराना स्टोर से लाखों रुपया मूल्य के किराना समान जैसे काजू, किसमिस, छोहरा, सरसों तेल, रिफाइंड तेल, सर्फ, गुटखा, दाल, साबुन, तेल, टोर्च बैटरी, धनिया, मिर्च, हल्दी पाउडर, चावल आदि चोरी कर लिया। वही शंकर कुमार साह की पंखा दुकान से दर्जनों पंखा चोरी कर लिया। चोरों ने प्रमोद मेहता की सब्जी दुकान, अनोज पंडित की साइकिल दुकान औरमो. जियाउल की कपड़ा व जूता दुकान का भी ताला तोड़ा है।
व्यापारियों में आक्रोश, पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के व्यवसायियों में भारी रोष है। पीड़ित व्यापारियों ने प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए शीघ्र कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd