कोडरमा जिला के चंदवारा थाना क्षेत्र टेलर और कार की टक्कर में एक ही मौत
कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत जामुखड़ी में एनएच 20 पर एक सड़क दुर्घटना हो गई। जिसमें कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि मृतक की पत्नी को गंभीर चोटें आईं हैं। वहीं कार में सवार दो अन्य लोग मामूली रूप से जख्मी हुए हैं। मृतक की पहचान पदमा (हजारीबाग) निवासी 50 वर्षीय जयकिशोर राम के रूप में हुई है। मृतक की पत्नी अनिता देवी ने बताया कि वे लोग पदमा (हजारीबाग) से अपने कार (जेएच 02 एस 5879) से झुमरीतिलैया के सीडी कॉलोनी में एक परिचित के यहां आ रहे थे। इसी बीच बरही घाटी पार करने के पश्चात जामुखाड़ी में पीछे से आ रही एक ओवर स्पीड टेलर ने ओवर टेक करने के चक्कर में इनके कार में दाईं ओर टक्कर मार दी। जिससे इनका कार बुरी तरह से क्षतिग्रश्त हो गया। वहीं इनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि कार के पीछे सीट पर बैठे दो अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं। इधर घटना के पश्चात आसपास के लोगों ने इसकी सूचना चंदवारा थाना प्रभारी को दी। जिसके पश्चात चंदवारा थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक घायल जयकिशोर राम की मौत हो चुकी थी। इसके पस्चात पुलिस ने मृतक जयकिशोर राम व घायल उनकी पत्नी अनिता देवी को सदर अस्पताल भेजा। जहां अनिता देवी का इलाज चल रहा है, जबकि मृतक के पोस्टमार्टम की तैयारी चल रही है। बताते चलें कि मृतक झारखण्ड पुलिस का जवान था और फिलहाल पदमा पुलिस लाइन में कार्यरत था।


Advertisement
Trending News





Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd