सुपौल: पीएम श्री योजना के तहत मिडिल स्कूल को मर्ज करने के आदेश को लेकर आक्रोश।
सुनियोजित ढंग से पीएम श्री योजना के तहत मिडिल स्कूल को मर्ज करने के आदेश को लेकर आक्रोश।
प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र के सुरजापुर पंचायत के परसा बिरबल मिडिल स्कूल को सुनियोजित ढंग से पीएम श्री योजना के तहत हाजी नजीबुल्लाह हाई स्कूल में मर्ज करने के आदेश को लेकर रविवार को बच्चों के अभिभावकों सहित ग्रामीणों ने स्कूल परिसर में जमकर विरोध किया। रविवार को सैकड़ों की संख्या में बच्चों के अभिभावक सहित ग्रामीणों ने स्कूल परिसर में पहूंच कर शिक्षा विभाग द्वारा जारी दोहरे आदेश को सुनियोजित बताकर परसा बिरबल मिडिल स्कूल को पीएम श्री स्कूल में मिलाने का षड्यंत्र बताया। लोगों का कहना था कि परसा बिरबल स्कूल 1965 से हीं मिडिल स्कूल के नाम से चल रहा है। आक्रोशित अभिभावकों का कहना था कि सरकार की नीति के तहत पीएम श्री विधालय योजना के लिए शिक्षा विभाग के अपर सचिव ने अधिसूचना जारी कर कहा था कि सत्र 2025-26 से पीएम श्री विधालय में हीं वर्ग 5 से 8 तक की पढ़ाई होगी। जिसके लिए जिला के 10 स्कूलों के चयन में सुरजापुर पंचायत स्थित हाजी नजीबुल्लाह हाई स्कूल का भी चयन हुआ था। चयनित पीएम श्री विधालय में उसके आस पास के मिडिल स्कूल को मिलाने के जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा 2 फरवरी को जारी ज्ञापांक 288 में सुरजापुर पंचायत स्थित उर्दू मिडिल स्कूल का नाम चयनित था। जिसका यू डाईस नम्बर 1006701601 दिया गया था। लेकिन साजिश के तहत पुन: जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के कार्यालय से 29 मार्च को निर्गत ज्ञापांक 779 द्वारा उर्दू मिडिल स्कूल की जगह परसा बिरबल मिडिल स्कूल को पीएम श्री विधालय हाजी नजीबुल्लाह विधालय में शिफ्ट करने का आदेश जारी कर दिया गया। जिसका यू डाईस नम्बर भी 10060701501 दिया गया है। इस आदेश की जानकारी परसा बिरबल के बच्चों के अभिभावकों को होते हीं रविवार को स्कूल पहूंच कर जम कर आक्रोश जताया। लोगों ने बताया की उर्दू मिडिल स्कूल की दूरी पीएम श्री विधालय से महज आधा किलोमीटर है। जबकि परसाबिरबल मिडिल स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को परसा बिरबल से डेढ़ किलोमीटर तथा जयनगरा से आने वाले बच्चों को तकरीबन तीन किलोमीटर रास्ता तय कर पीएम श्री विधालय तक जाना पड़ेगा। आक्रोशित लोगों का कहना था कि हमलोग किसी कीमत पर परसा मिडिल स्कूल को पीएम श्री स्कूल जाने नहीं देंगे। मुखिया महानद पासवान, सरपंच हरिनारायण रजक, विजय चौधरी आदि ने बताया कि इस षडयंत्र के विरुद्ध एक ज्ञापन जिलाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजा है। बावजूद स्कूल को तोड़ा गया तो हमलोग सड़क पर उतर कर उग्र आन्दोलन करने को मजबूर होंगे। इस मौके पर मुखिया सरपंच सहित उप प्रमुख कार्तिक भिंडवार, पूर्व मुखिया बासुदेव रजक, वार्ड सदस्य मुनचुन पासवान, पूर्व सरपंच ब्रह्मदेव रजक, संजय पंडित, मो नियामत, अंजू देवी, ममता देवी, अमेरिका देवी सहित दर्जनों अभिभावक आदि मौजूद थे।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd