फुटपाथ व्यापारियों ने किया पुतला दहन
जहानाबाद: फुटपाथ दुकानदारों का फूटा गुस्सा, जिला परिषद के खिलाफ पुतला दहन कर जताया विरोध
जहानाबाद फुटपाथ दुकानदारों के अधिकारों की आवाज अब बुलंद होती जा रही है। नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया (NASVI) के बैनर तले फुटपाथ दुकानदार संघ ने शनिवार को जिला परिषद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का पुतला दहन किया। यह प्रदर्शन जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार चोपड़ा के नेतृत्व में काको मोड़ स्थित उठा-सब्जी मंडी में किया गया।इस विरोध में पांच प्रमुख मार्केट कमेटियों के अध्यक्ष और कार्यकारी सदस्य शामिल हुए और मनमानी चुंगी वसूली, ठेकेदारों की दबंगई और जिला परिषद की निष्क्रियता पर तीखा विरोध जताया। जहानाबाद जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार चोपड़ा ने आरोप लगाया कि फुटपाथ दुकानदारों से ₹40 से ₹50 की अवैध वसूली की जा रही है। उन्होंने बताया कि ठेकेदार और जिला परिषद के कर्मचारी मिलकर गुंडागर्दी के बल पर जबरन चुंगी वसूल रहे हैं। विरोध करने पर दुकानदारों को गालियां दी जाती हैं और धमकी दी जाती है।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd