झारखंड: रामनवमी और ईद को लेकर शांति समिति की बैठक
रामनवमी वह ईद को लेकर डोमचांच थाना में शांति समिति की बैठक
डोमचांच (कोडरमा) : डोमचांच थाना परिसर में शनिवार को रामनवमी व ईद को लेकर शांति समिति की बैठक की गई । बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी ओम प्रकाश कुमार ने किया।बैठक में रामनवमी व ईद को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम रिया सिंह ने बताया कि कहीं पर भी कोई अफवाह या अप्रिय घटना की जानकारी किन्हीं को भी प्राप्त होती है तो वह तत्काल पुलिस प्रशासन को दें ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके और सभी लोग आपस में मिलजुल कर त्योहार को मनाएं। वहीं पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने सभी अखाड़ा कमिटियों को एक-एक कर अपने यहां होने वाले आयोजन तथा उसमें आने वाली समस्याओं के बारे में पूछा। जिस पर बगरीडीह के अखड़ा कमेटी के अध्यक्ष राधे राणा में बताया कि हमारे यहां जुलूस के रास्ते में अतिक्रमण व बिजली के टोके के कारण झंडा घूमाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वही जानपुर में बिजली पानी की व्यवस्था को लेकर बात रखी गई जबकि जेरुआडीह के किशोर मेहता ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हमारे यहां जुलूस में तरह-तरह की झांकी निकाली जाती है जो देर तक संचालित होती है। बागडो से राजेंद्र यादव ने बताया कि मंगरी बाजार में अतिक्रमण के कारण जुलूस में आने वाले अखाड़े कमेटियों को काफी परेशानी होती है।वहीं डोमचांच क्षेत्र में आसपास के गांव से आने वाले सभी अखाड़ा कमेटियों को लेकर पूरा डोमचांच बाजार रोड छोड़कर ढाबरोड एवं कोडरमा जमुआ मार्ग, जयनगर रोड, महेशपुर रोड में काफी भीड़ होती है जिसको लेकर गश्ती दल एवं पुलिस प्रशासन को पेट्रोलिंग रखने की मांग की गई। वहीं पर थाना प्रभारी ओम प्रकाश कुमार ने सरकार के गाइडलाइन को विस्तृत रूप से लोगों के बीच बताया जिसके तहत जुलूस में समय सीमा का ध्यान रखना एवं डीजे के प्रतिबन्ध के बारे में जानकारी दी। मौके पर इंस्पेक्टर विनोद कुमार बीडीओ भोला पांडे सीओ रविंद्र पांडे जिला परिषद सदस्य शांति प्रिया महेंद्र प्रसाद वर्मा प्रदीप सिंह शकील अंसारी असलम अंसारी परवेज खान राजेंद्र मेहता अशोक यादव सुरेश कुमार सुजीत कुमार अमरदीप कुमार दिलीप मेहता बबन मेहता भारत नारायण मेहता देवेंद्र मेहता दीपक मेहता बलराम भारती महेंद्र यादव मुकेश राम मुंशी यादव राजकुमार यादव कमलेश कुमार सूरज कुमार मुंशी मेहता हरिशंकर यादव आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd